
देहरादून (नरेश रोहिला )। अखिल भारतीय रोहिला क्षत्रिय विकास परिषद देहरादून में रोहिला क्षत्रियों के गौरव महाराजा रणवीर सिंह रोहिला चौक के लिए पार्षदों का समर्थन जुटाएगी।परिषद की देहरादून शाखा की आमसभा में अध्यक्ष प्रदीप रोहिला ने बताया कि देहरादून में महाराजा रणवीर सिंह रोहिला चौक की स्थापना को लेकर जब हमारा प्रतिनिधिमंडल देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल से मिला था तो उन्होंने इस बारे में नगर निगम बोर्ड की आगामी बैठक में प्रस्ताव लाने का आश्वासन दिया।
अध्यक्ष प्रदीप रोहिला ने कहा कि अब परिषद के सदस्य इसके अपने अपने क्षेत्र के पार्षदों से भेंट करके इस बारे समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे जिससे परिषद की देहरादून में महाराजा रणवीर सिंह रोहिला चौक की मुहिम को और बल मिल सके।
आम सभा अन्य कई मुद्दों पर भी विचार हुआ। (विस्तृत समाचार भारत नमन के ई-पेपर में पढे)

