चमोली डीएम और एसपी ने यात्रा की सफलता को कुरूड सिद्धपीठ पहुंच लिया आशीर्वाद

चमोली। आगामी वर्ष 2026 में होने वाली विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाने के लिए चमोली जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यात्रा की भव्यता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने राजजात यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव कुरुड़ स्थित सिद्धपीठ माँ नंदा राजराजेश्वरी मंदिर पहुँचकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और राजजात यात्रा के सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया
पूजा के पश्चात, डीएम और एसपी ने मंदिर परिसर में ही स्थानीय लोगों, गौड़ पुजारियों एवं राजजात समिति के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठक भी की।
पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने स्थानीय पुजारियों और लोगों को आश्वासन दिया कि चमोली पुलिस यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करेगी, जिसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा और पारंपरिक मूल्यों के सम्मान को सर्वोपरि रखा जाएगा
