गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में अखंड पाठ के भोग धार्मिक अनुष्ठान का हुआ आगाज
ऋषिकेश (एसके विरमानी ) श्री गुरु नानक देव महाराज के 556 वे प्रकाश दिवस पर लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का माहौल रहा। इस अवसर पर दरबार साहिब में अखंड पाठ का भोग डाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।
धार्मिक आयोजन के दौरान देश विदेशसे आए प्रसिद्ध रागी जत्थों ने अपनी मधुर वाणी से शबद कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया।
रागी जत्थे भाई गौरव सिंह व साथी, भाई मनजीत सिंह राजा व साथी (यू.एस.ए. वाले), भाई इंदरपाल सिंह व साथी (चंडीगढ़ वाले), रागी भाई ओमवीर सिंह, भाई इंदरपाल सिंह और अन्य साथियों ने गुरु वाणी के अमृत रस से वातावरण को भक्ति भावना से सराबोर कर दिया।
प्रकाश पर्व की सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता गुरुद्वारे में लगा रहा। संगत ने गुरु घर में मत्था टेककर श्री गुरु नानक देव जी के उपदेशों को स्मरण किया और गुरु कृपा का आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर निगम की पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, पूर्व राज्य मंत्री भगत राम कोठारी, समाजसेवी अजय धीर ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, प्रबंधक करनैल सिंह, गुरमेल सिंह, बूटा सिंह, जनसंपर्क अधिकारी बीएस पुंडीर सहित सभी सेवादारों का विशेष योगदान रहा।
गुरुद्वारा परिसर में लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक सहभागिता निभाई। पूरा वातावरण “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयघोष से गूंज उठा।

