संवा/ देवांग रोहिला / ऋषिकेश……..जिला देहरादून नेटबॉल स्पोर्ट्स प्रमोशन एसोसिएशन के सौजन्य से एवं उत्तराखंड नेटबॉल स्पोर्ट्स प्रमोशन एसोसिएशन के सहयोग से 9वीं राज्य स्तरीय सीनियर नेटबॉल पुरुष एवं महिला वर्ग प्रतियोगिता का सफल आयोजन ऋषिकेश के खदरी श्यामपुर स्थित ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में संपन्न हुआ।

राज्यभर की 17 टीमों (पुरुष वर्ग – 9, महिला वर्ग – 8) ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतिभागी जिलों में टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली और उधम सिंह नगर शामिल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरीश डोभाल (राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार) तथा विशिष्ट अतिथिगण — भारतीय वायुसेना के पूर्व अधिकारी देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, नेत्र सर्जन डॉ. राजे नेगी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राकेश नौटियाल — द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम
महिला वर्ग:– प्रथम उधम सिंह नगर, द्वितीय टिहरी गढ़वाल, तृतीय रुद्रप्रयाग ।
पुरुष वर्ग:– प्रथम टिहरी गढ़वाल, द्वितीय देहरादून, तृतीय उत्तरकाशी ।
मैच संचालन में अंकित, निखिल और यतिन ने रैफरी की भूमिका निभाई। वहीं अमित राणा और अनिकेत प्रजापति ने कमेंट्री के माध्यम से कार्यक्रम में ऊर्जा बनाए रखी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। अपने संबोधन में श्री गिरीश डोभाल ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक जीवन की प्रेरणा देते हैं तथा युवा पीढ़ी को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखते हैं।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी एवं जिला देहरादून सचिव दिनेश पैन्यूली ने राष्ट्रीय नेटबॉल डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन श्री हरि ओम कौशिक, नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेन्द्र सिंह, उत्तराखंड नेटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, उत्तराखंड महासचिव सुरेंद्र कुमांई, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, स्कूल प्रबंधन, सभी टीमों तथा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश खिलाड़ियों के सम्मान और उनके उत्थान हेतु सदैव तत्पर है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे।
