एफआरआई में राज्य निर्माण रजत जयंती के मुख्य समारोह में बोले प्रधानमंत्री यह उत्तराखंड का उत्कर्ष काल

देहरादून (नरेश रोहिला ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर कहा है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाईयां देेने का काम कर रही है।
राज्य निर्माण के 25 साल पूरे होने पर देहरादून के एफआरआई में आयोजित मुख्य समारोह में पहंुचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन की शुरूआत अपने चिर परिचित अन्दाज में गढवाली बोली में की। उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भै बंधु, दीदी, भुलियों, दाना, सयानों, आप सबू तई म्यारू नमस्कार। जिससे समारोह में लोग रोमांचित हो उठे और मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। प्रधानमंत्री ने फिर अपने सम्बोधन को आगे बढाते हुए कहा कि 9 नवम्बर का दिन लम्बी तपस्या का फल है और हम सबको गर्व का अह्सास करा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने जो सपना देखा था, वह 25 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की सरकार के समय पूरा हुआ और आज इसे आगे बढते हुए देख उत्तराखंड से लगाव रखने वालों का मन प्रफुल्लित हो रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर करीब 8 हजार करोड से अधिक की योजनाओं को शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने राज्य के करीब 28 हजार किसान लाभार्थियों को रिमोट का बटन दबाकर लगभग 63 करोड की धनराशि भी ट्रांस्फर की। इसके अलावा उत्तराखंड की 25 साल की गौरवगाथा पर जारी डाक टिकट का लोकार्पण किया। इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रर्दशनी का अवलोकन भी किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने विकास के रास्ते पर उत्तराखंड को नई ऊंचाईयों देने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड आन्दोलन के दौरान शहीद हुए आन्दोलनकारियों का नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड से पहले से ही उनका लगाव है और उन्होंने बाबा केदार के दर्शनों के बाद कहा था कि यह दशक उत्त्राखंड है और अब 25 साल पूरे होने पर यह विश्वास और पक्का हो गया कि यह उत्तराखंड के उत्कर्ष का काल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि 25 साल की गाथा प्रेरणा देने वाली है।
उन्होंने 25 साल पहले की तुलना करते हुए कहा कि तब राज्य का बजट मात्र 4 हजार करोड था जो वर्तमान में बढकर एक लाख करोड से अधिक हो गया। उन्होंने राज्य में बढती कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए कहा कि तब राज्य में 6 माह में 4 हजार यात्री हवाई सेवा का उपयोग करके आते थे आज एक दिन में चार हजार से अधिक यात्रियों का हवाई सेवा के माध्यम से आवगमन होता है। उन्होंने हर क्षेत्र में राज्य की विकास यात्रा को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि प्रदेश के युवा और उद्यमी उत्तराखंड की ग्रोथ को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा कि सन 2027 में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है । प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को देश में आध्यात्मिक जीवन की धडकन बताते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न तीर्थस्थल, पर्यटन स्थल और नन्दा देवी मेला, जौलजीवी जैसे मेले जीवन देने वाले है। उन्होंने कहा कि 25 सालों में राज्य ने वेलनेस के क्षेत्र में शानदार प्रगति की है । आने वाले दिनों में हर विधानसभा क्षेत्र में वेलनेस सेंटर बनाने का लक्ष्य होना चाहिए।पहाडी जिलों का हार्टिकल्चर सेंटर बनाया जाना चाहिए और 12 महीने पर्यटन को बढावा दिया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा वोकल फार लोकल अभियान को गति देने के लिए राज्य सरकार की सरहना की और कहा कि इसी का परिणाम है कि उत्तराखंड के बेडू फल और बद्री गाय के घी को जीआई टैंग मिला है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता, धर्मान्तरण और नकल विरोधी कानून, दंगा विरोधी जैसी कानून लागू करने के लिए पुष्कर सिंह धामी सरकार की सराहना की। प्रधानमंत्री ने प्राकृतक आपदा की घटनाओं के दौरान राहत व बचाव कार्यो में सरकार की भूमिका को भी सराहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इससे पहले प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्र निरन्तर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह विश्वास पक्का हो गया कि भारत विश्व में किसी भी दूसरे देश से कम नहीं है। आपरेशन सिंदूर से यह धारणा और मजबूत हो गयी। श्री धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री सव. अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बनने वाला उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ रहा है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उत्तराखण्ड के शहीद आन्दोलनकारियों का भी स्मरण किया।
समारोह में प्रदेश के राज्यपाल लेफिटनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, डा रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेन्द्र सिंह रावत , तीरथ सिंह सिंह रावत , केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा , प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सतपाल महाराज सहित सभी मंत्री , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, और सभी सांसद उपस्थित रहे।

