देहरादून । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बुधवार को अधिवक्ताओं के धरने में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कांग्रेस की ओर से अधिवक्ताओं के आन्दोलन को समर्थन दिया।
इस मौक़े पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री गोदियाल ने कहा कि यह बड़ी विडम्बना है कि सरकार कोर्ट परिसर के बीचों बीच रेन बसेरा बनाने की बात कर रही है ये बात कुछ हज़म नहीं हो रही है कि केंद्र की एजेंसियों को पूरे देहरादून में रेन बसेरा के लिए कोर्ट के दो परिसरों के बीच की ही जगह मिली, सरकार को ये समझ नहीं है कि कल जब नई पीढ़ी आगे आएगी वो न्याय व्यवस्था का हिस्सा बनेगी उसे बैठने की जगह कहाँ मिलेगी। उन्होंने कहा राज्य की उम्र कोई पच्चीस तीस साल तो होती नहीं। हज़ारों साल होती है। न्यायिक कार्यों के लिए आगे सरकार को अधिवक्ताओं के लिए कुछ करना तो होगा। उन्होंने कहा कि कि रैन बसेरा तो कहीं भी बनाया जा सकता है, पर वकीलों के चैम्बर दो किलोमीटर दूर तो नहीं बनाये जा सकते। उन्होंने कहा कि ना तो सरकार को अपने निर्णय पर पुनः विचार करना चाहिए। उन्होंने सरकार याद दिलाया कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान इन वकील भाइयों ने और जो इन वक़ील भाइयों की पहली पीढ़ी रही होगी उनका इस राज्य के आंदोलन में कितना बड़ा योगदान था इस बात से शायद ये सरकार वाक़िफ़ नहीं है,आंदोलन के वक्त भी ये वकील भाई अग्रणी थे और जितने भी लोगों पर केस लगे हमारे वकील भाइयों ने निशुल्क उनकी पैरवी की। इस बात के लिए भी ये प्रदेश हमारे वकील भाइयों का ऋणी है।
श्री गोदियाल ने कहा कि
एक तरफ़ उपनल कर्मचारी भी धरने पर हैं उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी उनकी माँग पूरी नहीं कर रहे हैं ये सरकार इनकी हठधर्मिता है। उन्होंने कहा कि सरकार वकीलों की बात को सुने और उनकी मांगों को माने क्योंकि इनके कार्य स्थल पर हस्तक्षेप करने की ज़रूरत ही नहीं थी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री धामी जब मुख्यमंत्री बने तो एक युवा होने के नाते उनसे उम्मीद थी कि वो यहाँ के युवाओं के मन के जज़्बात को समझ कर उसको अंजाम का स्वरूप पहनायेंगे पर अफ़सोस होता है की वो पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं, मनमानी और तानाशाही का परचम हो गया है, उन्होंने सरकार से माँग की कि वकील भाइयों की माँग पूरी करे।
इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, अधिवक्ता प्रवक्ता संदीप चमोली, सचिव राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, सूर्यकांत धस्माना, प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह, सुजाता पॉल राजेश चमोली नितिन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
