कैं. संवा. देवांग रोहिला / देहरादून / तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता 4 नवम्बर, 2025 को वाणिज्य विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) में आयोजित की गई । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की सोचने की क्षमता, अपने विचारों को कम और प्रभावी ढंग से संवाद करने की क्षमता का परीक्षण करना था। प्रतियोगिता को एक विषय और समय 1 मिनट बोलने के लिए दिया गया था। निर्णायक मंडल ने सामग्री, स्पष्ट प्रस्तुति और समय-प्रबन्धन के आधार पर भाषणों का मूल्यांकन किया। यह एक ऐसी प्रतियोगिता थी जिसमें प्रतिभागियों को बिना किसी पूर्व तैयारी के, अचानक दिए गए विषय पर भाषण देना होता है। यह प्रतिभागी की त्वरित सोच, तार्किक क्षमता और प्रस्तुतिक कौशल को परखने के लिए की जाती है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया, प्रतियोगिता का संचालन विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रो. ज्योति खरे द्वारा किया गया। उन्होंने विभागीय परिषद् की महत्ता को बताते हुए इस प्रतियोगिता प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक स्पष्ट किया।

जिस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले जन्तु- विज्ञान से डॉ. कविता काला, हिन्दी विभाग से आशुतोष मिश्रा एवं अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. रामचन्द्र सिंह नेगी ने मौक़े को निर्णायकों की भूमिका निभाई। उन्होंने संभावित मापदंड को रखते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य जी द्वारा विजयी छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं सभी प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य द्वारा प्रथम कुशाग्र ,द्वितीय- पूजा एवं तृतीय इस स्थान पर रहे दक्ष कंसल एवं सानू चौहान छात्र-छात्राओं का नाम घोषित किया । विभाग के प्रोफ़ेसर जी सी डंगवाल द्वारा प्रतियोगिता कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। अन्त में वाणिज्य विभाग से सुश्री मनीषा सांगवान जी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
