
देहरादून।एक तरफ जहां सत्ताधारी पार्टी प्रदेश के रजत जयंती समारोह को लेकर उत्साहित है और कह रही है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आने से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कद बढ जाएगा वहीं विपक्ष कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती मंजू त्रिपाठी ने उत्तराखंड की रजत जयंती पर हर्ष व्यक्त करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी हैं लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इन 25 सालों में हमने क्या पाया क्या खोया, इस चर्चा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा की विकास विकास की बात कर रही है तो उसे यह भी पता होना चाहिए कि राज्य का सर्वाधिक विकास पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी के समय कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ और आज भी उसे कोई भुला नहीं सकता।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि इस वर्ष आई आपदा में जिस तरह से लोगो के घर, परिवार उजड गए और जो परिस्थितियां बनी है, उसमें भाजपा नेताओं की उतराखंड को श्रेष्ठ राज्य घोषित करने की बात करना लोगों के साथ मजाक जैसा है। उन्होंने भाजपा किस मुंह से श्रेष्ठ राज्य घोषित कर सकेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के नाम प्रदेश की सुंदर और हरी भरी वादियों को खोखला करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नारी उत्पीडन, भ्रष्टाचार का बोलबाला है. ऐसे में कैसे श्रेष्ठ राज्य की कल्पना की जा सकती है।
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ने रजत जयंती समारोह के तहत दो दिन के विशेष विधानसभा, जिसमें राष्ट्रपति भाग ले रही है, पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जैसा कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है विधानसभा का सत्र गैरसैंण में और कम से कम एक सप्ताह का होना चाहिए था।
