
चमोली। चमोली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने पुलिस कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों से भेंट कर अपने कार्य की प्राथमिकताओं और विज़न को साझा किया।
नवनियुक्त एसपी ने चमोली की संवेदनशील भौगोलिक स्थिति और आगामी महत्वपूर्ण आयोजनों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य की रूपरेखा पेश करते हुए बताया कि उनकी
पहली प्राथमिकता है कि जो अभी ग्रीष्मकालीन यात्रा चल रही है, नवंबर माह में बची हुई यात्रा को सकुशल और सुरक्षित पूर्ण कराना है।
इसके बाद, सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल शीतकालीन यात्रा को भी सुरक्षित रूप से संपन्न कराने पर जोर दिया जाएगा, ताकि जोशीमठ और पांडुकेश्वर जैसे क्षेत्रों में भक्तों की यात्रा सुरक्षित हो सके।
नये एस पी ने कहा कि पहाड़ी जनपद होने के कारण आपदा प्रबंधन प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि अपने अधिकाधिक बल को इसमें प्रशिक्षित करा सकें।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित बल, जिसमें एसडीआरएफ / एनडीआरएफ / डीडीआरएफ और जनपद के आपदा मित्र भी शामिल हैं, उन सभी संसाधनों का बेहतरीन इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण में होने वाले कार्यक्रमों को भी भव्य और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने और इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने पर ज़ोर रहेगा। अपराध नियंत्रण और सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि पुलिस की साझीदार बनकर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाए रखने में अपना सक्रिय योगदान दें
